शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 798 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12:30 बजे यह 1.55% के नुकसान के साथ 798 रुपये पर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरापों का खंडन करते हुए इसे आधारहीन बताया है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि सिंगापुर स्थित कंपनी बायोमैट्रिक्स (Biometrix) द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसकी संबंधित कंपनियों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) को मनी लॉन्ड्रिंग कहे जाने केआरोप आधारहीन हैं।
गौरतलब है कि प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) ने सिंगापुर की कंपनी बायोमैट्रिक्स द्वारा भारतीय कंपनियों में निवेश को मनी लॉन्ड्रिंग बताया था। कंपनी ने इन आरापों को राजनीतिक स्वार्थ से ओत-प्रोत बताया। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2014)