कैपिटल गुड्स (Capital Goods) क्षेत्र ने किया शुरुआती कारोबार में कमजोर

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज सुबह हल्की गिरावट का रुख है। 

सुबह 9:25 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 60 अंक की कमजोरी के साथ 21,060 पर है। निफ्टी (Nifty) 25 अंक की गिरावट के साथ 6252 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.08% की मजबूती है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.17% और बीएसई मिडकैप में 0.18% की बढ़त है।

क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई में सबसे ज्यादा गिरावट कैपिटल गुड्स (Capital Goods) सूचकांक में दिख रही है। यह सूचकांक 0.65% नीचे है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2014)