एस्ट्राजेनेका फार्मा (Astrazeneca Pharma) के शेयर टूटे

शेयर बाजार में एस्ट्राजेनेका फार्मा (Astrazeneca Pharma) के शेयर भाव में तेज गिरावट बनी हुई है।  

 बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1058 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 10:40 बजे यह 8.23% के नुकसान के साथ 1077 रुपये पर है। 

खबर है कि 5 मार्च को हुई एस्ट्राजेनेका के निदेशक मंडल की बैठक में कंपनी के डीलिस्टिंग प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। कंपनी का निदेशक मंडल डीलिस्टिंग प्रस्ताव को मंजूर करने से पहले इस पर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करना चाहता है। 
गौरतलब है कि एस्ट्राजेनेका के स्वीडिश प्रमोटरों ने डीलिस्टिंग का प्रस्ताव रखा था। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2014)