रैनबैक्सी (Ranbaxy) के शेयर लुढ़के

शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 356 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 10:23 बजे यह 3.30% के नुकसान के साथ 358 रुपये पर है।

गौरतलब है कि कंपनी ने एटोर्वैस्टेटीन कैल्शियम (Atorvastatin Calcium) दवा की 64,000 बोतलें अमेरिकी बाजार से हटा ली हैं। एटोर्वैस्टेटीन, लिपिटर (Lipitor) की जेनेरिक वर्जन दवा है, जिसका इस्तेमाल शरीर में कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित करने में किया जाता है। कंपनी ने सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया है। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2014)