आज शनिवार 22 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में कामकाज चालू रहेगा और एक विशेष सत्र चलाया जायेगा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों एक्सचेंजों पर यह विशेष कारोबारी सत्र चलेगा। यह विशेष सत्र केवल डेढ़ घंटे का होगा और सुबह 11:15 बजे से 12:45 बजे तक चलेगा। बाजार बंद होने के बाद के सौदे दोपहर 1.05 बजे से 10 मिनट तक की अवधि में होंगे।
एक्सचेंजों ने बताया है कि 21 मार्च को डिलीवरी के लिए खरीदे गये शेयर आज बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इस सत्र का आयोजन एनएसई के सॉफ्टवेयर के परीक्षण के लिए किया जा रहा है।
इस विशेष सत्र के बाद 24 मार्च से बीएसई अपने कई सूचकांकों में बदलाव भी करने जा रहा है। एसऐंडपी बीएसई आईपीओ, बीएसई 500, बीएसई शरिया, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप में शामिल शेयरों की प्रतिशत हिस्सेदारी बदली जायेगी। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2014)