शेयर बाजार में एस्कॉर्टस (Escorts) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 118.50 रुपये तक नीचे लुढ़क गया।
दोपहर 1:30 बजे यह 2.04% के नुकसान के साथ 120.20 रुपये पर है।
एस्कॉर्टस समूह कीकंपनी एस्कॉर्टस एग्री मशीनरी (Escorts Agri Machinery) ने मार्च 2013 में 6,159 ट्रैक्टर की तुलना में इस बार 6,187 ट्रैक्टर बेचे हैं। इस तरह कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री में मामूली बढ़त दर्ज हुई है।
मार्च 2014 में कंपनी के ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री 1% घट कर 6,087 रही है। जो कि पिछले साल की समान अवधि में 6,123 रही थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात बढ़ कर 100 रहा है, जबकि मार्च 2013 में कंपनी ने 36 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2014)