शेयर बाजार में वोकहार्ट (Wockhardt) के शेयर में तेजी बनी हुई है। बीएसई में दोपहर के कारोबार में कंपनी का शेयर 723 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।
दोपहर 1:15 बजे यह 8.98% की मजबूती के साथ यह 704 रुपये पर है।
खबर है कि हिमाचल प्रदेश के स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने वोकहार्ट की डिसाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड की 10 एमजी, ट्रैमोडोल हाइड्रोक्लोराइड की 50 एमजी और एक्टैमेनोफेन की 325 एमजी दवाओं के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर लगी रोक हटा दी है।
इसके बाद अब कंपनी अपनी इन दवाओं का उत्पादन और बिक्री जारी रख सकेगी। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2014)