फाइनेंशियल टेक (Financial Tech) के शेयर ने छुआ निचला सर्किट

शेयर बाजार में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) के शेयर भाव में गिरावट जारी है।

बीएसई में कंपनी के शेयर ने लगातार दूसरे दिन निचला सर्किट छू लिया है। यह 4.99% के नुकसान के साथ 262.90 रुपये पर है।

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने 5,600 करोड़ रुपये के एनएसईएल घोटाले में फाइनेंशियल टेक के प्रमोटर जिग्नश शाह (Jignesh Shah) को गिरफ्तार किया है। जिग्नेश शाह को 15 मई तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।

गौरतलब है कि एनएसईएल घोटाले में यह अब तक  की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। (शेयर मंथन, 09 मई 2014)