शेयर बाजार में एस्ट्राजेनेका फार्मा (Astrazeneca Pharma) के शेयर भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 1113.55 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 11:45 बजे यह 2.36% के नुकसान के साथ 1125 रुपये पर है।
खबर है कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने कंपनी की डीलिस्टिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक्सचेंजों से इसकी डीलिस्टिंग प्रक्रिया पर नजर रखने को कहा है।
सेबी ने कहा है कि एस्ट्राजेनेका डीलिस्टिंग ऑफर में शेयरों की खरीदारी केवल स्टॉक एक्सचेंजों की मंजूरी मिलने के बाद ही कर सकती है। सेबी को संदेह है कि फार्मा कंपनी डीलिस्टिंग प्रक्रिया में एलियट समूह (Elliott Group) के साथ मिली हुई है। क्योंकि एलियट समूह ने मई 2013 में ऑफर के दौरान कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है, जबकि एस्ट्राजेनेका के विदेशी प्रमोटरों ने 14.99% हिस्सेदारी बेची। (शेयर मंथन, 25 जून 2014)