शेयर बाजार में जेपी एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के शेयर भाव में लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट बनी हुई है।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 20% तक लुढ़क गया है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 32.30 रुपये तक नीचे लुढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। सुबह 10:30 बजे यह 10.08% के नुकसान के साथ 33.90 रुपये पर है।
गौरतलब है कि ऐसी खबरें हैं कि जेपी इन्फ्रा वेंचर्स (JP Infra Ventures) ने बल्क सौदों के जरिये 46.33 रुपये की दर से जयप्रकाश एसोसिएट्स के 13 लाख से अधिक शेयर बेच दिये हैं।
हालाँकि जेपी एसोसिएट्स ने प्रमोटरों द्वारा हिस्सेदारी बेचने संबंधी खबर को आधारहीन बताया। कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस तरह की खबरें कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा भ्रम फैलाने के इरादे से फैलायी जा रही है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2014)