ऐजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

मजबूत तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में ऐजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 17% तक चढ़ा है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 485 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:47 बजे यह 8.03% की मजबूती के साथ 479.50 रुपये पर है। 

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 24% बढ़ कर 26 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 21 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 5% घट कर 1,489 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1,563 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2014)