सोमवार को शेयर बाजार में नये हफ्ते की शुरुआत ही चौतरफा गिरावट की हाहाकार से हुई और सेंसेक्स-निफ्टी करीब 2% टूट गये। आज कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजार ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की, मगर धीरे-धीरे कमजोरी बढ़ती गयी। दोपहर के बाद बिकवाली की मार और ज्यादा तीखी हो गयी। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दिन के निचले स्तरों के पास ही बंद हुए।
सेंसेक्स 556 अंक या 1.95% की भारी गिरावट दर्ज करते हुए 27,886 पर आ गया। वहीं निफ्टी 158 अंक या 1.83% टूट कर 8,448 पर बंद हुआ। छोटे-मँझोले शेयर भी इसी तरह भारी बिकवाली की चपेट में आये। बीएसई मिडकैप में 2.02% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.17% का नुकसान हुआ। वहीं एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 2.41% और सीएनएक्स स्मॉलकैप में 2.38% की गिरावट आयी।
खराब वैश्विक संकेतों के साथ-साथ दिग्गज कंपनियों के नतीजों पर बाजार ने निराशाजनक प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को बाजार की कमजोरी में जहाँ टीसीएस (TCS) के नतीजों के बाद आयी भारी बिकवाली का असर था, वहीं सोमवार की कमजोरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के नतीजों पर बाजार की नकारात्मक प्रतिक्रिया ने बड़ा योगदान किया। बीएसई में रिलायंस का शेयर आज 41.30 रुपये या 4.46% गिर कर 885.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2015)