भारतीय शेयर बाजार में आज ने शुक्रवार की सुबह हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की। सुबह बीएसई (BSE) में सेंसेक्स (Sensex) 26,340 पर और एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 7,960 के स्तर पर खुले। इसके बाद पूरे सत्र में दोनों सूचकांक एक दायरे में ऊपर-नीचे होते रहे। अंत में सेंसेक्स 54 अंक या 0.21% की बढ़त के साथ 26,425 पर बंद हुआ। निफ्टी 18 अंक या 0.22% की बढ़त के साथ 7,982 के निचले स्तर बन्द हुआ। निफ्टी आज कई बार कोशिशें करने के बाद भी 8000 का स्तर पार नहीं कर सका। इसका दिन का ऊपरी स्तर 7996 का रहा।
छोटे-मँझोले सूचकांकों में मिला-जुला रुख दिखा। बीएसई मिडकैप में 0.34% की बढ़त रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.36% की कमजोरी आयी। एनएसई में सीएनएक्स मिडकैप 0.07% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.03% की मामूली बढ़त के साथ लगभग सपाट बंद हुए।
ज्यादातर क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में ही रहे। बैंकिग (1.07%), बीएसई ऑटो (0.11%), पावर (0.08%) और तेल-गैस (0.64%) में तेजी रही। लेकिन धातु (-0.83%), आईटी (-0.34%), टीईसीके (-0.25%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.05%), एफएमसीजी में (-0.34%), हेल्थ (-0.37%) और रियल्टी (-0.06%) में गिरावट दर्ज हुई। (शेयर मंथन, 12 जून 2015)