भारतीय बाजार की मंद शुरुआत, निफ्टी 8000 के नीचे

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार की सुबह कमजोरी के साथ शुरुआत की है। शुरुआती लगभग एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स (Sensex) 68 अंक या 0.25% की गिरावट के साथ 26,519 पर है। वहीं एनएसई (NSE) में 8,004 पर खुला निफ्टी (Nifty) इस समय 24 अंक या 0.31% की गिरावट के साथ फिर से 8000 स्तर के नीचे आकर 7,989 पर चल रहा है। 
छोटे-मँझोले शेयरों में मिला-जुला रुख देखने को मिल जहा है। जहाँ बीएसई मिडकैप में 0.01% की बढ़त दिखायी दे रही है, वहीं बीएसई स्मॉलकैप में 0.09% की गिरावट है। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 0.01% की बढ़त है, जबकि सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.08% नीचे चल रहा है।  
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में तेल-गैस की (0.12%) बढ़त को छोड़ कर सभी क्षेत्रों के सूचकांक नीचे हैं। बीएसई बैकिंग (-0.70%), रियल्टी (-0.66%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.51%), एफएमसीजी (-0.39%), पावर (-0.30%), हेल्थकेयर (-0.26)%, कैपिटल गुड्स (-0.19%), ऑटो (-1.15%), टीईसीके (-0.14%), मेटल (-0.06%), और आईटी (-0.05%) कमजोर चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 जून 2015)