एल ऐंड टी फाइनेंस (L&T Finance) के शेयर की कीमत में आज 9% से ज्यादा की उछाल देखने को मिली है। अमेरिकी निजी इक्विटी फंड वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) की एल ऐंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स में 25% हिस्सेदारी खरीदने की बातचीत चल रही है।
इसके चलते इनके शेयरों में मंगलवार को इंट्रा डे कारोबार में 9.4% की तेजी देखने को मिली है।
25% हिस्सेदारी के सौदे पर सहमति के बाद वारबर्ग पिंकस और एल ऐंड टी फाइनेंस अब कीमत पर बातचीत कर रही हैं। वारबर्ग पिंकस के इस कदम को भारत मे वित्तीय सेवा पोर्टफोलियों शुरू करने की एक योजना के रूप में देखा जा रहा है। आज सुबह इसके शेयर 69.40 रुपये पर खुलने के आधे घंटे बाद ही 72.75 रुपये पर पहुँच गये थे। लगभग 11.30 बजे इसके शेयर 5 रुपये या 8% की बढ़त के साथ 71.45 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। (शेयर मंथन, 7 जुलाई 2015)