भारतीय शेयर बाजार आज हफ्ते के आखिरी दिन तेजी के साथ बंद हुआ। हालाँकि आज बाजार एक सीमित दायरें में लगातार घटता-बढ़ता रहा।
ग्रीस ने रविवार से पहले ही यूरोजोन को बेलआउट पैकेज के लिए नया प्रस्ताव सौंप दिया है जिसके तहत कॉरपोरेट टैक्स को 26% से बढ़ाकर 28% कर देने को कहा गया है। इसके चलते निवेशक उत्साहित नजर आये। आज सुबह बीएसई (BSE) में सेंसेक्स (Sensex) 27,705 पर और एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 8,366 के स्तर पर खुले। सेंसेक्स ने आज 27,705 और निफ्टी ने 8,377 के ऊपरी स्तर को छुआ। सत्र के अंत में सेंसेक्स 88 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 27,661 पर बंद हुआ। निफ्टी 32 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 8,361 के स्तर बंद हुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों में मिला-जुला का रुख देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में जहाँ 0.24% की बढ़त दर्ज हुई, वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 0.19% ऊपर चढ़ा। एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.01% की गिरावट दर्ज हुई और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.36% ऊपर चढ़ा।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में आज बैकिंग (1.15%), हेल्थकेयर (0.98%), कैपिटल गुड्स (0.95%), मेटल (0.90%), तेल-गैस (0.33%) में बढ़त दर्ज हुई। वहीं रियल्टी (-0.81%), एफएमसीजी (-0.69%), टीईसीके (-0.68%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.42%), आईटी (-0.42%), ऑटो (-0.18%) और पावर (-0.04%) में गिरावट दर्ज हुई। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2015)