नोएडा टोल ब्रिज (Noida Toll Bridge) के शेयर में आज 16% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। 2004 के बाद से पहली बार इसके शेयर में इतनी भारी गिरावट आयी है।
बोर्ड द्वारा एग्रीमेंट की शर्तों में बदलाव को मंजूरी देने के एक दिन बाद ये भारी गिरावट देखने को मिली है। बदलाव के तहत के टोल ब्रिज कंपनी अब 31 मार्च 2031 तक टोल वसूल कर पायेगी। हालाँकि शेयरधारकों द्वारा अभी इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलना बाकी है। 12 नवंबर 1997 को टोल ब्रिज कंपनी और नोएडा के बीच यह एग्रीमेंट हुआ था। बीएसई में इसका शेयर 32 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज सुबह 31.50 रुपये पर खुला और जल्दी ही गिरकर 26.70 रुपये पर आ गया। सत्र के अंत में यह 4.55 रुपये या 14.22% की गिरावट के साथ 27.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2015)