घरेलू बाजार की संभावनाओं और मांग को देखते हुए जेट एयरवेज (Jet Airways) घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। जेट एयरवेज न सिर्फ बड़े महानगरों के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने जा रहा है बल्कि छोटे शहरों को भी अपने इस विस्तार में जोड़ने की योजना बना रहा है।
कंपनी के अनुसार जुलाई और सितम्बर के माह में ही इस योजना को लागू कर दिया जायेगा। कंपनी मुंम्बई-चेन्नई, कोलकाता-बेंगलूरू, मंगलूरू-मुंबई, लखनऊ-भोपाल-इंदौर, भोपाल-हैदराबाद और हैदराबाद-राजमुंद्रा के बीच अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए नयी उड़ाने शुरु करने जा रही है। इन नयी सेवाओं को शुरु करने के अतिरिक्त कंपनी अपनी घरेलू उड़ानों में सीटों की संख्या 63,500 से बढ़ाकर 64,500 भी करने जा रही है। बीएसई में आज सुबह इसका शेयर 341 रुपये पर खुला और इस खबर के बाद जल्दी ही 354 रुपये पर पहुँच गया। लगभग 1.30 बजे यह 12.60 रुपये या 3.72% की बढ़त के साथ 352 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2015)