बाजार में लगातार चौथी गिरावट, सेंसेक्स (Sensex) 102 अंक नीचे

कल सोमवार की भारी गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार ने कुछ थमने की कोशिश की, हालाँकि अंत में यह हल्की कमजोरी के साथ ही बंद हुआ। इस तरह लगातार चौथे दिन भारतीय बाजार में कमजोरी कायम रही। आज सुबह अमेरिकी और वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत रहने के बावजूद भारतीय बाजार ने शुरुआत में थोड़ी हरियाली दिखायी। सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 69 अंक या 0.25% की बढ़त के साथ 27,630 पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने भी 10 अंक या 0.12% की बढ़त के साथ 8,371 पर शुरुआत की। लेकिन इसके कुछ समय बाद दोनों सूचकांक लाल निशान में आ गये। सेंसेक्स ने 27,416 और निफ्टी ने 8,322 के निचले स्तरों को छुआ। दोपहर तक बाजार एक दायरे में रहते हुए लाल और हरे निशान में झूलता रहा। पर दोपहर बाद इसने कमजोरी का रुझान दिखाया। अंत में सेंसेक्स 102 अंक या 0.37% की गिरावट के साथ 27,459 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 24 अंक या 0.29% गिर कर 8,337 अंक पर बंद हुआ। 
छोटे-मँझोले शेयरों में गिरावट का ही रुख देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.18% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.17% गिरावट रही। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.46% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.60% की गिरावट दर्ज हुई। 
क्षेत्रवार देखें तो आज ज्यादातर क्षेत्रों में गिरावट का रुख बना रहा। बीएसई में कैपिटल गुड्स (0.52%), पावर (0.43%), बैकिंग (0.43%), को छोड़ कर सभी क्षेत्र गिरावट के साथ बंद हुए। रियल्टी (-2.72%), हेल्थकेयर (-0.87%), मेटल (-0.73%), ऑटो (-0.69%), तेल-गैस (-0.45%), टीईसीके (-0.42%), आईटी (-0.23%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.20%) एफएमसीजी (-0.01%) लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2015)