पिछले पाँच दिनों से जारी गिरावट के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजार के संभलने का असर आज भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। आज सुबह सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ने कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की। सुबह सेंसेक्स 81 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 27,540 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने भी 28 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 8,363 पर कारोबार की शुरुआत की। हालाँकि शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सुबह लगभग 10.45 बजे सेंसेक्स 96 अंक या 0.35% बढ़त के साथ 27,555 पर चल रहा है। निफ्टी भी 23 अंक या 0.28% की बढ़त के साथ 8,360 पर चल रहा है।
आज छोटे-मँझोले शेयरों ने भी बढ़त बना रखी है। बीएसई मिडकैप में 0.59% की मजबूती है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 0.82% की तेजी दिखा रहा है। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.57% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 1.03% की बढ़त है।
क्षेत्रवार देखें तो ज्यादातर क्षेत्रीय सूचकांकों में बढ़त बनी हुई है। बीएसई में आईटी (1.20%), टीईसीके (0.84%), ऑटो (0.62%), कैपिटल गुड्स (0.58%), बैकिंग (0.32%), तेल-गैस (0.29%), रियल्टी (0.23%), पावर (0.17%), हेल्थकयर (0.05%), मेटल (0.02%) हरे निशान में हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.86%) और एफएमसीजी (-0.29%) में गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2015)