आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने हिंडाल्को के शेयर रखे रहने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म के विश्लेषण के मुताबिक हिंडाल्को के वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के नतीजे मिश्रित रहे हैं। परिचालन खर्च के उम्मीद से कम रहने के चलते हिंडाल्को की स्टैंडअलोन परिचालन आय उम्मीद से बेहतर रही है जबकि मेटल कीमतों में मंदी के चलते नॉवेलिस पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि एल्यूमीनियम कीमतों में सुस्ती के चलते घरेलू परिचालन के परिचालन मार्जिन पर दबाव बना रहेगा और परिचालन खर्च (खास कर बिजली और ईंधन लागत) में वृद्धि की आशंका है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि ऑटो क्षेत्र की लाभप्रदता में उम्मीद से कम वृद्धि और मेटल कीमतों में मंदी के चलते कम से कम वित्त वर्ष 2015-16 की पहली छमाही तक नॉवेलिस में सुधार होने में उम्मीद से ज्यादा वक्त लग सकता है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त, 2015)