शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार सपाट स्थिति में, छोटे-मँझोले शेयरों में बढ़त का रुझान

भारतीय शेयर बाजार ने आज हफ्ते के पहले दिन, सुबह कमजोरी के साथ शुरुआत की और इसके बाद बेहद छोटे दायरे में सपाट रुझान के साथ चल रहा है।

आज एशियाई शेयर बाजारों की तरह ही भारतीय शेयर बाजार में भी सपाट चाल देखने को मिल रही है।
सुबह 9.55 पर सेंसेक्स 12 अंक या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 25,602 पर है। वहीं एनएसई (NSE) निफ्टी (Nifty) इस समय केवल 0.25% की नाम-मात्र की बढ़त के साथ 7,789 पर चल रहा है। यह लगातार लाल और हरे निशान के बीच झूल रहा है।
आज सुबह सेंसेक्स (Sensex) 97 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 25,706 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने 32 अंक या 0.41% की बढ़त के साथ 7,811 पर कारोबार की शुरुआत की।
छोटे-मँझोले शेयरों में बढ़त का रुझान देखने को मिल रहा है। जहाँ बीएसई मिडकैप में 0.77% की बढ़त दिखायी दे रही है और बीएसई स्मॉलकैप 0.60% ऊपर चल रहा है, एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप 0.82% ऊपर है और सीएनएक्स स्मॉलकैप भी 0.63% की बढ़त पर चल रहा है।
क्षेत्रवार देखें तो ज्यादातर क्षेत्रों में मामूली बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है। मेटल (1.04%), रियल्टी (0.75%), पावर (0.70%), हेल्थकयर (0.47%), तेल-गैस (0.45%), कैपिटल गुड्स (0.33%), रियल्टी (0.75%), बैकिंग (0.17%), एफएमसीजी (0.05%), आईटी (0.03%) हरे निशान में हैं। वहीं ऑटो (-0.17%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.14) नीचे चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2015)