बिजली संप्रेषण क्षेत्र की प्रमुख सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation Of India) ने 2015-16 की दूसरी तिमाही में 1,448.04 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन मुनाफा दर्ज किया है।
यह पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में हासिल 1,201.27 करोड़ रुपये के मुनाफे से 20.54% ज्यादा है। कंपनी की कुल आमदनी 4,309.26 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5,026.90 करोड़ रुपये रही। इस तरह तिमाही आमदनी में साल-दर-साल बढ़त 16.65% की रही। कंपनी की तिमाही प्रति शेयर आय (ईपीएस) 2.30 रुपये से बढ़ कर 2.77 रुपये की हो गयी।
कंपनी ने ये कारोबारी नतीजे आज मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद सामने रखे हैं। इससे पहले आज के कारोबार में पावर ग्रिड के शेयर में पूरे दिन मजबूती का रुख रहा। यह बीएसई में 2.65 रुपये या 2.06% की बढ़त के साथ 131.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2015)