नये हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार हरे निशान पर खुला जरूर, लेकिन जल्दी ही लाल निशान में आ गया। फिलहाल बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स (Sensex) 11 अंकों की गिरावट और निफ्टी (Nifty) 2 अंकों की मामूली बढ़त पर चल रहा है। इस हफ्ते संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। इसके अलावा नवंबर वायदा एक्सपायरी भी बाजार की चाल तय करेगी। निवेशकों की नजरें दिसंबर में अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित बदलाव पर भी टिकी हैं।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प (HeroMoto Corp) 2.33%, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) 1.72%, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) 1.29%, भेल (BHEL) 1.28% की तेजी दिखा रहे हैं। हिंडाल्को (Hindalco) करीब -3%, वेदांता (Vedanta Ltd) -2.25%, सिप्ला (Cipla) -1.63%, आईटीसी (ITC) -1.55% की गिरावट पर चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2015)