हफ्ते के दूसरे दिन लगातार अमेरिकी शेयर बाजारों में कमजोरी का रुझान बना रहा। कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें निचले स्तरों पर रहने और चीन (China) के निर्यात में कमजोरी के ताजा आँकड़ों से बाजार में निवेशकों का उत्साह घटा है।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 162.51 अंक या 0.92% गिर कर 17,568.00 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 (S&P 500) में 0.65% की गिरावट आयी। यह 13.48 अंक नीचे गिर कर 2,063.59 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 3.57 अंक या 0.07% की मामूली कमजोरी दर्ज कर अंत में 5,098.24 पर आ गया।
कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे चल रही है। ऐसे में उर्जा क्षेत्र पर लगातार दबाव बना हुआ है। कच्चे तेल की कीमत सोमवार को सात वर्षों के निचले स्तर पर आ जाने के बाद मंगलवार को इसमें बढ़त देखने को मिली। नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 0.58 डॉलर या 1.55% की बढ़त दर्ज करते हुए 38.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गयी।
इसके अलावा चीन के विदेश व्यापार के आँकड़े नवंबर में भी कमजोर रहे हैं। चीन का निर्यात (Exports) लगातार पाँचवें महीने घटा है। इसमें नवंबर के दौरान 6.8% की कमी आयी। वहीं इसका आयात (Imports) लगातार 13वें महीने घटा है। इसमें नवंबर के दौरान 8.7% की गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2015)