अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को काफी उतार-चढ़ाव दिखा। शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल के भाव थोड़ी देर के लिए सँभलने से बाजार के प्रमुख सूचकांक हरे निशान में नजर आये, मगर ये ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाये।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 17,768 तक चढ़ने के बाद फिसल गया और इसका दिन का निचला स्तर 17,404 रहा। अंत में यह 75.70 अंक या 0.43% गिरावट के साथ 17,492.30 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 (S&P 500) में 15.97 अंक या 0.77% की गिरावट आयी और यह 2,047.62 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) शुरुआती कारोबार में ज्यादा ऊपर नहीं जा सका और मोटे तौर पर लाल निशान में ही बना रहा। अंत में यह 75.38 अंक या 1.48% की तीखी गिरावट दर्ज कर 5,022.87 पर आ गया।
कच्चे तेल की कीमत बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेज रही, मगर अंत में यह डब्लूटीआई क्रूड 40 डॉलर के नीचे ही बंद हुआ। वहीं ब्रेंट क्रूड भी 7 साल के निचले स्तर पर आ गया। नाइमेक्स में डब्लूटीआई क्रूड का जनवरी फ्यूचर 1.91 डॉलर या 4.6% की गिरावट के साथ 39.94 डॉलर पर बंद हुआ। लंदन का ब्रेंट क्रूड 1.95 डॉलर या 4.4% लुढ़क कर 42.49 डॉलर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2015)