गुरुवार को बाजार सपाट, सेंसेक्स (Sensex) केवल 12 अंक नीचे

क्रिसमस की छुट्टी के चलते लंबे सप्ताहांत से पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पूरे दिन एक छोटे दायरे में बँधा रहा और अंत में बहुत मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

हालाँकि सुबह के कारोबार में थोड़ी देर के लिए हरियाली नजर आयी, पर वह टिकी नहीं। इसके बाद यह पूरे दिन लाल हरे निशान में झूलते हुए पिछले बंद भाव के आसपास ही चक्कर खाता रहा। दोपहर में थोड़ी देर के लिए गिरावट बढ़ती दिखी, मगर अंत में यह सँभल कर सपाट हो गया। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 25,922.47 से 25,763.40 के दायरे में दिन बिताने के बाद अंत में 25,838.71 पर बंद हुआ। इसमें 11.59 अंक या 0.04% की गिरावट आयी। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 7888.75 से 7835.50 के बीच झूलने के बाद अंत में 4.90 अंक या 0.06% की कमजोरी के साथ 7,861.05 पर बंद हुआ। हालाँकि आज छोटे-मँझोले शेयरों के सूचकांकों में हल्की बढ़त का रुझान रहा। बीएसई मिडकैप 0.28% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.49% की मजबूती आयी। एनएसई के निफ्टी मिडकैप 100 में 0.41% की बढ़त रही और निफ्टी स्मॉल 100 भी 0.95% की तेजी के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, ओएनजीसी, एचडीएफसी, एसबीआई और डॉ. रेड्डीज सबसे कमजोर रहे। वहीं भारती एयरटेल, गेल, टाटा मोटर्स, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प और आईटीसी हरे निशान में बंद हुए। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2015)