अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार की तेजी का असर शुक्रवार 29 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में भी दिख रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर की 24,469.57 तुलना में 24,347.37 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 24637.63 तक चढ़ा। करीब 10 बजे सेंसेक्स 69.01 अंक (0.28%) की मजबूती के साथ 24,538.58 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 33.65 अंक (0.45%) की बढ़त के साथ 7,458.30 पर है।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में हल्की बढ़त है। बीएसई मिडकैप में 0.09% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.02% की नाम-मात्र की मजबूती है। इसी तरह निफ्टी मिडकैप 100 में मात्र 0.05% की बढ़त है, जबकि निफ्टी स्मॉल 100 में 0.03% की हल्की गिरावट है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में सन फार्मा 3.22%, कोल इंडिया 3.17%, गेल 2.81%, ओनएनजीसी 1.84%, एचडीएफसी 1.69% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.52% की मजबूती पर चल रहे हैं। वहीं आईसीआईसीआई 4.25%, एसबीआई 2.72%, ऐक्सिस बैंक 2.61%, टाटा मोटर्स 2.54%, भारती एयरटेल 2.27% और मारुति 2.04% की गिरावट के साथ चल रहे हैं। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 35 हरे निशान पर हैं। (शेयर मंथन 29 जनवरी 2016)