सेंसेक्स (Sensex) 115 अंक चढ़ा, निफ्टी 7400 के ऊपर बंद

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 115.11 अंक (0.48%) की मजबूती आयी और यह 24,338.43 पर बंद हुआ। हालाँकि दिन के कारोबार में सेंसेक्स 24,514.01 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 24,224.74 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 42.20 अंक (0.57%) चढ़ कर 7404 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,457.05 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,365.95 रहा।
हालाँकि छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई मिडकैप में 0.18% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.75% की गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.18% हल्की कमजोरी रही, जबकि निफ्टी स्मॉल 100 ने 1.00% की कमजोरी दर्ज की।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी 3.28%,एशियन पेंट्स 2.93%,एलऐंडटी 2.58%, अदाणी पोर्ट्स 2.24%, इन्फोसिस 1.88% और टाटा मोटर्स 1.88% चढ़ कर हरे निशान पर रहे। दूसरी ओर ल्युपिन 2.80%,एनटीपीसी 2.14%, सिप्ला 1.98%, एसबीआई 1.81%, बजाज ऑटो 1.62% और गेल में 1.07% की गिरावट रही। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में 36 हरे निशान पर रहे, जबकि 14 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2016)