आज बुधवार 10 फरवरी के शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में काफी गिरावट दिख रही है।
जापान का निक्केई भारतीय समय के मुताबिक 8.40 बजे 2.40% टूट कर 385.59 पर चल रहा है। जापान में नकारात्मक ब्याज दरों की वजह से बैंकों के लाभ को लेकर चिंता बढ़ी है, जिसकी वजह से बैंकिंग शेयरों में खास तौर पर कमजोरी आयी है। वहीं सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) दो दिन बंद रहने के बाद आज खुला और शुरुआती कारोबार में 1.98% की गिरावट के साथ चल रहा है। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार आज भी बंद हैं। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2016)