अमेरिकी बाजार मिले-जुले, नैस्डैक (Nasdaq) में 0.38% की तेजी

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला जुला रुख रहा।

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 21.44 अंक (0.13%) की गिर कर 16,391.99 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में 0.05 अंक (0.00%) की मामूली कमजोरी आयी और यह 1,917.78 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 16.89 अंक (0.38%) तेजी दिखी और यह 4,504.43 पर बंद हुआ। नैस्डैक का यह जुलाई के बाद सबसे मजबूत सप्ताह रहा है। एसऐंडपी 500 में इस वर्ष 6.2 प्रतिशत की गिरावट बनी हुई है। तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और वैश्विक अर्थव्यवस्था में चीन के नेतृत्व में मंदी की आशंका से बाजार में दबाव बना हुआ है। अमेरिका में कच्चे तेल की आपूर्ति की चिंताओं की वजह से कच्चे तेल के भाव में 4% गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 29.64 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। कच्चे तेल में गिरावट के कारण ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में भी 0.4% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन 20 फरवरी 2016)