सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में हरियाली लौटी। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 178.30 अंक (0.78%) चढ़ कर 23,154.30 पर बंद हुआ।
इसका दिन का ऊपरी स्तर 23,227.91 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 23,021.94 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 59.15 अंक (0.85%) की बढ़त के साथ 7,029.75 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,039.30 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 6,985.10 रहा।
हालाँकि छोटे-मॅंझोले शेयरों में मिल-जुला रुझान रहा। बीएसई मिडकैप में 0.30% की मजबूती रही। वहीं बीएसई स्मॉल कैप में 0.45% की कमजोरी आयी।दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 में 0.18% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.34% की गिरावट रही।
आज के कारोबर में कोल इंडिया 3.96%, एसबीआई 2.86%, एनटीपीसी 2.41%, एलऐंडटी 2.19%, ऐक्सिस बैंक 1.81%, और आईटीसी 2.09% बढ़ कर बंद हुए। दूसरी ओर बजाज ऑटो 3.49%, हीरो मोटोकॉर्प 2.41%, ल्युपिन 4.56%, एलऐंडटी में 3.53%, टाटा स्टील में 3.18%, आईसीआईसीआई बैंक 1.73%, भारती एयरटेल 1.52%, गेल 1.52% और सन फार्मा 0.43% गिर कर बंद हुए । निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान
पर रहे, जबकि 12 शेयरलाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2016)