एसएमसी ग्लोबल ने एशियन पेंट्स के शेयर के लिए 878-882 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 930-950 का लक्ष्य भाव दिया है और घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 855 रुपये रखा है।
बीएसई में शुक्रवार 11 मार्च को एशियन पेंट्स के शेयर 898.35 रुपये पर बंद हुए। 5 अगस्त 2015 को यह शेयर 623 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 16 जून 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 926.80 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिन का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (Exponential Moving Average) वर्तमान में 836.97 रुपये पर चल रहा है। चार्ट में स्पष्ट है की यह शेयर ऊपर की तरफ कारोबार कर रहा है। छोटे- मँझोले शेयरों में उतार-चढ़ाव के बावजूद यह शेयर अपनी गति बनाए रखने में कामयाब रहा और पिछले सप्ताह बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2016)