मजबूती के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस (Dow Jones) 18,000 के पार

सोमवार को अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।

डॉव जोंस ने 21 जुलाई 2015 के बाद पहली बार 18,000 का आंकड़ा पार किया और यह 9 महीनों के उच्च स्तर पर पहुँच गया है। हाल के दिनों तेल के दामों में मजबूती और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कम वृद्धि करने के फैसले का सकारात्मक असर पिछले महीने से अमेरिकी बाजार पर पड़ा है। 2016 में अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक 2% की बढ़त बनाये हुए हैं।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 106.07 अंक (0.60%) की बढ़त के साथ 18,004.16 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 21.8 अंक (0.44%) की बढ़त दिखी और यह 4,960.02 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसऐंडपी 500 (S&P500) में भी 13.61 अंक (0.65%) की मजबूती आयी और यह 2,094.34 पर बंद हुआ।
हालांकि वैश्विक स्तर पर तेल के उत्पादन को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति के बीच कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.46% की गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 39.78 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इस बीच कल यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2016)