कंज्यूमर स्टेपल्स और टेलीकम्युनिकेशंस के शेयरों में बढ़त और एप्पल के दो साल सबसे निचले स्तर पर गिरने से गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिलाजुला बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एसऐंडपी 500 में लगातार उतार-चढ़ाव जारी रहा और आखिर में यह मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके आलावा एप्पल में आयी कमजोरी से नैस्डैक कंपोजिट भी हल्की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 9.38 अंक (0.05%) की मामूली बढ़त के साथ 17,720.50 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 23.36 अंक (0.49%) की गिरावट दिखी और यह 4,737.33 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) में 0.35 अंक (0.02%) की गिरावट आयी और यह 2,064.11 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में 720 करोड़ शेयरों में लेन-देन हुई, जो कि पिछले 20 कारोबारी दिनों का औसत भी है।
इस बीच अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.01% की बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 46.70 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर कल यूरोपियन बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 मई 2016)