बाजार में सुस्त कारोबार,सेंसेक्स (Sensex) 0.23% ऊपर

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार 26,402.96 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को 7.7 अंक ऊपर 26,410.66 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद करीब 10.45 बजे सेंसेक्स 60.18 अंक या 0.23% की बढ़त के साथ 26,463.14 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 20.25 अंक या 0.25% की तेजी के साथ 8,114.95 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.30% गिर कर 18.2875 पर चल रहा है।
छोटे -मंझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.39% और बीएसई स्मॉल कैप 0.71% की मजबूती दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 0.63% और निफ्टी स्मॉल 100 0.71% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.07%, भारती एयरटेल में 1.91%, ल्युपिन में 1.78%, एलटी में 1.16%, डॉ.रेड्डीज में 0.88% और एचडीएफसी बैंक में 0.85% की मजबूती है। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में 1.76%,एनटीपीसी में 0.94%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.84%, बजाज ऑटो में 0.78%, विप्रो में 0.70% और गेल में 0.47% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर है और 17 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 28 जून 2016)