वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 27,144.91 की तुलना में आज 169.53 अंक चढ़ कर 27,314.44 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 10.08 बजे सेंसेक्स 167.10 अंक (0.62%) की बढ़त के साथ 27,312.01 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 48.95 अंक (0.77%) की मजबूती के साथ 8,377 पर है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.14% ऊपर 15.7600 पर चल रहा है। सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा पीएसयू बैंकिंग शेयर तेजी देखी जा रही हैं।
तेजी के इस माहौल में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.68% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.91% की तेजी है। वहीं एनएसई में निफ्टी मिड 100 0.71% और निफ्टी स्मॉल 100 1.05% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 3.43%, ओएनजीसी में 2.90%, एलटी में 1.59%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.50%, रिलायंस में 1.35% और टाटा स्टील में 1.33% की मजबूती है। गिरने वाले दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 1.76%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.51%, बजाजा ऑटो में 0.41% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.41% की गिरावट है। वहीं ऐक्सिस बैंक में 0.01% और टीसीएम में 0.01% की मामूली बढ़त के साथ सपाट चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से 42 शेयर बढ़त पर हैं और सिर्फ 9 शेयर गिरावट के साथ चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)