आई-सेक ने दी इंडसइंड बैंक में खरीद की सलाह

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (आई-सेक) ने इंडसइंड बैंक के शेयरों के लिए 1250 रुपये के लक्ष्य भाव पर खरीद की सलाह दी है।

इंडसइंड बैंक वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही फिर अच्छा प्रदर्शन किया है। बैंक उन चुनिंदा बैंकों मे बना हुआ है जो परिचालन के मोर्चे पर निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बैंक की शुद्ध ब्याज आय में सालाना आधार पर 38% वृद्धि के कारण परिचालन लाभ सालाना आधार पर 34% वृद्धि के अनुमान के मुकाबले बेहतर रहा है। बैंक की संपदा गुणवत्ता अनुमानों के अनुरूप नियंत्रण में बनी हुई है। बैंक का कायकल्प सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है और बैंक की वृद्धि दर उद्योग की वृद्धि दर से अधिक है। कंपनी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने लक्ष्य भाव 1060 रुपये से संशोधित कर 1250 रुपये कर दिया है।