कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांक सपाट बंद हुए।
कल निवेशकों ने कंपनियों के मजबूत वित्तीय परिणामों पर खास उत्साह नहीं दिखाया, जिनमें कई बड़ी कंपनियाँ भी शामिल हैं, जिससे बाजार में सुस्ती रही। वहीं सप्ताह की बात करें तो पूरे हफ्ते में डॉव जोंस में 0.6%, नैस्डैक में 0.4% और एसऐंडपी में 0.1% की मामूली गिरावट आयी। दूसरी ओर शुक्रवार को यूरोपीयन बाजारों में मजबूती दर्ज की गयी।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 11.15 अंक या 0.05% की कमजोरी के साथ 24,311.19 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 1.12 अंक की बेहद हल्की बढ़त 7,119.80 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 2.97 अंक या 0.11% की वृद्धि के साथ 2,669.91 पर बंद हुआ। इस बीच अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल का भाव 0.13% की हल्की कमजोरी के साथ 68.10 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2018)