कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली हुई।
खास तौर से आरबीआई द्वारा मौजूदा रेपो दर में बदलाव न किये जाने के फैसले से कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार में अधिक गिरावट आयी। जानकारों ने रेपो दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था। वहीं तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार पर काफी दबाव पड़ा। आज छोटे-मँझोले बाजारों की भी हालत खस्ता हुई, जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया 74 का आँकड़ा पार करके सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुँच गया। भारतीय शेयर बाजार को वैश्विक बाजारों से भी नकारात्मक ही रुझान मिले।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,169.16 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 35,097.99 पर खुला और भारी बिकवाली के कारण कारोबार के दौरान 34,202.22 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में सेंसेक्स 792.17 अंक या 2.25% की कमजोरी के साथ 34,376.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,599.25 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,514.10 पर खुल कर 282.80 अंक या 2.67% की कमजोरी के साथ 10,316.45 पर बंद हुआ। आज सत्र के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,261.90 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले बाजारों में भी जबरदस्त बिकवाली देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 2.70% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 2.02% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 2.61% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 2.44% की गिरावट आयी।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 08 शेयरों में मजबूती और 42 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 04 शेयरों में मजबूती और 27 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इन्फोसिस में 2.19%, टीसीएस में 1.88%, इंडसइंड बैंक में 1.36% और एचडीएफसी बैंक में 0.10% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से ओएनजीसी में 15.93%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 6.31%, अदाणी पोर्ट्स में 5.36%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 4.73%, भारती एयरटेल में 4.27% और मारुति सुजुकी में 4.18% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2018)