दो महीनों के निचले स्तरों पर पहुँचे एशियाई शेयर बाजार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है।

कई प्रमुख एशियाई बाजार सूचकांक दो महीनों के निचले स्तर तक गिर गये हैं। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव से निवेशक सुरक्षित संपत्तियों का रुख कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में चीन के 300 अरब डॉलर के सामानों पर अतिरिक्त 10% शुल्क लगाने का ऐलान किया है, जिससे वैश्विक बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
भारतीय समय के अनुसार करीब साढ़े 8 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 496.29 अंकों या 2.35% की भारी गिरावट के साथ 20,590.87 पर चल रहा है। हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 656.49 अंक या 2.44% फिसल कर 26,262.09 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.47% और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 1.70% की कमजोरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 2.14% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.83% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2019)