अमेरिकी बाजार में बढ़ोतरी के बावजूद दबाव में एशियाई बाजार

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को एशियाई बाजारों में सकारात्मक स्थिति नहीं दिख रही है।

कल अमेरिकी बाजार में रही तेजी के बावजूद निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। अमेरिकी सेवा क्षेत्र गतिविधियाँ तीन साल के निचले स्तर पर पहुँच गयी हैं। इंस्टीट्यूट फॉर सप्लाई मैनेजमेंट के अऩुसार इसका गैर-विनिर्माण गतिविधि सूचकांक सितंबर 2019 में 52.6 तक गिर गया, जो अगस्त 2016 के बाद सबसे कम है। हालाँकि कमजोर सर्विस आँकड़ों से फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी गयी है।
भारतीय समय के अनुसार करीब पौने 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 19.75 अंक या 0.09% की कमजोरी के साथ 21,321.99 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 124.91 अंक या 0.48% की गिरावट के साथ 25,985.40 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) आज भी बंद है और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.38% की कमजोरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.06% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.02% की मामूली वृद्धि है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2019)