Nifty-Bank Nifty Outlook : छोटे दायरे का आ सकता है करेक्‍शन – Shomesh Kumar

मुझे लगता है कि निफ्टी में अभी तेजी चल रही है उसके बाद छोटा करेक्‍शन आयेगा। आप यह मानकर चलिये कि अगर निफ्टी 19000 के ऊपर निकल गया तो इसमें जो करेक्‍शन आयेगा वो 18500 के स्‍तर से आगे नहीं जायेगा। इसका पहला पड़ाव 18700-18800 के आसपास होगा।

बैंक निफ्टी अगर 44300 के ऊपर नहीं गया तो ये भी एक दायरे में फंस सकता है। इसका चार्ट कंसोलिटडेशन या रनिंग करेक्‍शन की ओर इशारा करते हैं। निफ्टी और निफ्टी बैंक के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

(शेयर मंथन, 21 जून)