कुछ समय के लिए कंसोलिडेशन में रह सकता है Dow Jones - Shomesh Kumar

मुझे लगता है कि डॉव जोंस अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था के बारे में सकारात्‍मक संकेत देना चाह रहा है। यह बाजार अभी कुछ समय के लिए कंसोलिडेशन में रह सकता है। इससे बाहर आने में इसे कितना समय लगेगा, ये अभी नहीं कहा जा सकता है।

मेरे अनुमान के मुताब‍िक डॉव जोंस नीचे 32500 के स्‍तर तक जा सकता है और ऊपर यह एक बार 38000 या 39000 के अपने पुराने शिखर तक जरूर जायेगा। यह स्‍तर तत्‍काल देखने को नहीं मिलेंगे, मगर कब मिलेंगे ये अभी नहीं कहा जा सकता है। अमेरिकी बाजार के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

(शेयर मंथन, 22 जून 2023)