Market Outlook : नये रिकॉर्ड पर शेयर बाजार, अब आगे क्या? मयूरेश जोशी से बातचीत

शेयर बाजार नये रिकॉर्ड स्तरों पर है, तो क्या यह बाजार में तेजी का लाभ उठाने के लिए नयी खरीदारी का समय है? या मूल्यांकन की चिंताएँ कहीं फिर से हावी हो सकती हैं? तिमाही नतीजों का मौसम भी शुरू होने वाला है।

इन सबके बीच निवेशकों को किस तरह बाजार में अपनी निवेश रणनीति रखनी चाहिए? देखें विलियम ओ'नील के इक्विटी रिसर्च प्रमुख मयूरेश जोशी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 13 जुलाई 2023)