बाजार में सुस्‍ती का माहौल, कंसोलिडेशन में रह सकते हैं सूचकांक : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (08 जनवरी) को कारोबारी सत्र के दौरान मुद्रास्‍फीति के आँकड़े जारी होने और तीसरी तिमाही के नतीजों की शुरुआत से ठीक पहले घरेलू सूचकांक में मुनाफावसूली देखने को मिली। 

न‍िफ्टी की शुरुआत सकारात्‍मक रही, मगर ये जल्‍द ही बिकवाली के दबाव में टूट गया। निफ्टी में कारोबारी सत्र का समापन 198 अंकों (0.90%) के नुकसान के साथ 21513 के स्‍तर पर हुआ। व्‍यापक बाजार में भी 1% तक की गिरावट देखने को मिली। रियल्‍टी को छोड़कर अन्‍य सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। 

बीते शुक्रवार को उम्‍मीद से बेहतर अमेर‍िकी रोजगार आँकड़ों की वजह से अमेरिकी फेड द्वारा ब्‍याज दरों में कटौती शुरू करने में देरी के कयास को बल मिला है। इस परिदृश्‍य में चालू हफ्ते में आने वाले अमेरिका, चील और भारत के मुद्रास्‍फीति के आँकड़ों का अहम योगदान होगा। इसके फलस्‍वरूप 10 वर्षीय बॉन्‍ड ईल्‍ड और डॉलर इंडेक्‍स में उछाल देखने को मिली है। इसलिए मौजूदा बाजार में सुस्‍ती का माहौल है, जिसके कारण आगे कुछ दिन बाजार कंसोल‍िडेशन में रह सकते हैं।

(शेयर मंथन, 08 जनवरी 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)