उतार-चढ़ाव के आसार, बाजार का रुख सकारात्‍मक : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार बुधवार (31 जनवरी) को निफ्टी ने कमजोर शुरुआत के बाद अच्‍छी वापसी की और 204 अंक जोड़ कर 21726 के स्‍तर पर बंद हुआ। 

निफ्टी मिडकैप 100 में 1.6% की तेजी रही और निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 में 2.2% की उछाल आयी और इसी के साथ व्‍यापक बाजार का प्रदर्शन भी अच्‍छा रहा। सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए और पीएसयू बैंक, फार्मा और रियल्‍टी सूचकांक में खरीदारी द‍िखायी दी। वैश्‍विक बाजारों को पूरी शिद्दत से ब्‍याज दरों में कटौती की समयसीमा पर अमेरिकी फेड की टिप्‍पणी का इंतजार रहेगा। घरेलू स्‍तर पर निवेशकों का फोकस बजट पर रहेगा।

अंतरिम बजट से जहाँ बहुत उम्‍मीद नहीं है, वहीं प्रमुख प्रस्‍तावों के संदर्भ में सामान्‍य उम्‍मीदें न्‍यूनतम हैं। पिछले दो साल में भारत के आर्थिक विकास की अच्‍छी रफ्तार को देखते हुए समझा जा रहा है कि सरकार फिस्‍कल कंसोलिडेशन पर ध्‍यान केंद्रित कर सकती है और राजको‍षीय घाटा लक्ष्‍य जीडीपी का 5.2% से 5.4% के बीच निर्धारित कर सकती है। चूँकि ये यूएस फेड की बैठक के नतीजों साथ घटित होगा, इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालाँकि बाजार का कुल मिलाकर रुख सकारात्‍मक नजर आ रहा है।

(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)