रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स (Reliance Industrial Investments) ने ग्रैब ए ग्रब (Grab A Grub) का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रियल ग्रैब का अधिग्रहण अधिकतम 106 करोड़ रुपये के नकदी सौदे में करेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रियल 40 करोड़ रुपये तक का और निवेश करेगी और मार्च 2021 तक ग्रैब ए ग्रब का अधिग्रहण पूरा करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जानकारी दी है कि रिलायंस इंडस्ट्रियल सौदा पूरा होने पर ग्रैब की 83% हिस्सेदार बन जायेगी।
बता दें कि अक्टूबर 2014 में शुरू हुई ग्रैब एक रसद सेवा प्लेटफॉर्म कंपनी है। यह विभिन्न वर्टिकल के लिए प्रौद्योगिकी-सक्षम, एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स सेवाएँ प्रदान करती है। पिछले तीन वित्त वर्षों में कंपनी का कुल कारोबार क्रमश: 7.22 करोड़ रुपये (2015-16), 15.89 करोड़ रुपये (2016-17) और 28.39 करोड़ रुपये (2017-18) रहा है।
दूसरी तरफ बीते शुक्रवार को बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.85 रुपये या 0.39% की गिरावट के साथ 1,226.70 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,77,564.16 करोड़ रुपये है, जो सभी सूचीबद्ध कंपनियों में सर्वाधिक है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,328.75 रुपये और निचला स्तर 881.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2019)