आरबीआई (RBI) ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharshtra) पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने घोषणा की है कि आरबीआई ने 20 फरवरी को जारी किये अपने 'समयबद्ध कार्यान्वयन और स्विफ्ट संबंधित नियंत्रणों को मजबूत करने' के निर्देशों का पालन न करने के कारण बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक ने भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी कदम उठा लिये हैं।
बता दें कि इसी कारण से आरबीआई ने केनरा बैंक पर भी करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। वहीं इससे पहले आरबीआई ने यूनियन बैंक पर 3 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया था। आरबीआई ने यूनियन बैंक के अलावा एसीबआई और आईडीबीआई बैंक पर 1-1 करोड़ रुपये और देना बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका था।
दूसरी तरफ बीएसई में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 13.38 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 13.98 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर रहा है।
12.40 बजे के करीब यह 0.04 रुपये या 0.30% की बढ़त के साथ 13.42 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,487.13 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 16.93 रुपये और निचला स्तर 10.73 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2019)