रिलैक्सो फुटवेयर्स (Relaxo Footwears) के शेयर में आज करीब 1.5% की मजबूती दिख रही है।
रिलैक्सो फुटवेयर्स के प्रमोटरों ने करीब 181 करोड़ रुपये में कंपनी के 24 लाख से ज्यादा शेयर बेच दिये हैं, जो इसकी करीब 2% हिस्सेदारी के बराबर है। प्रमोटरों (रमेश कुमार दुआ, ललिता दुआ, गौरव दुआ, राहुल दुआ और साक्षी दुआ) ने 5 मार्च और 6 मार्च को कंपनी के 24.40 लाख शेयरों (1.96% हिस्सेदारी) को बाजार में बिक्री के माध्यम से बेच दिया। इसके साथ ही रिलैक्सो फुटवेयर्स में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 37.47% से घट कर 35.50% रह गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलैक्सो फुटवेयर्स का शेयर 744.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 755.95 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 11.05 रुपये या 1.48% की बढ़ोतरी के साथ 755.25 रुपये पर चल रहा है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,095.66 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 874.00 रुपये और निचला स्तर 598.00 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि रिलैक्सो फुटवेयर्स देश की प्रमुख फुटवेयर कंपनियों में से एक है। यह पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए जूते, चप्पल और सैंडल बनाती है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)